बीएड की 1600 सीटों के लिए 1800 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, 18 मई को होगी प्रवेश परीक्षा

Spread the love

 

SPU Mandi 1800 candidates applied for 1600 seats of B.Ed entrance exam will be held on May 18

सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) और इससे संबद्ध कॉलेजों में विभिन्न कोर्सों के लिए आयोजित होने वाली कॉमन प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अवधि समाप्त हो गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन अब आवेदनों का सत्यापन करने में जुट गया है। 12 मई से पात्रता पूरी करने वाले परीक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी होने शुरू हो जाएंगे। 18 मई को बीएड के लिए प्रवेश परीक्षा होगी।

प्रदेश के पांच स्थानों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके बाद 28 से 31 मई के बीच अन्य कोर्सों में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। एसपीयू प्रशासन की ओर से विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि नौ मई तक बढ़ाई गई थी। इस कारण पूर्व में निर्धारित प्रवेश परीक्षा के शेड्यूल में भी बदलाव करना पड़ा। हालांकि बीएड की प्रवेश परीक्षा के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बीएड की 1600 सीटों के लिए करीब 1800 आवेदन पहुंचे हैं। 18 मई को बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन मंडी, शिमला, नाहन, कांगड़ा तथा हमीरपुर में किया जाएगा।

28 मई को एमबीए, बीसीए, एमसीए तथा बीबीए के लिए परीक्षा होगी। 29 मई को एमए अंग्रेजी और एमए हिंदी, 30 मई को एमएससी केमिस्ट्री, एमएससी फिजिक्स, एमए राजनीति विज्ञान, एमए हिस्ट्री तथा 31 मई को एमएससी जूलॉजी, एमएससी मैथेमेटिक्स, एमएससी बॉटनी तथा एमकॉम के लिए विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में आने वाले अंकों की मेरिट के आधार पर सीटों को भरा जाएगा।

बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए करीब 1800 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। एक-दो दिनों में एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *