हिमाचल में लगेंगे 40 नए उद्योग, नाैकरी के खुलेंगे द्वार, नामी कंपनियों से मिले निवेश के प्रस्ताव

Spread the love
40 new industries to be set up in Himachal, doors of employment will open, investment proposals received from

हिमाचल प्रदेश में 40 और नए उद्योग लगेंगे। कई बड़े औद्योगिक समूहों ने बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने की इच्छा जताई है। उद्योग विभाग को 200 करोड़ से ज्यादा निवेश के 40 औद्योगिक प्रस्ताव मिले हैं। इनके धरातल पर उतरने से करीब डेढ़ हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। उद्योग महकमा इन प्रस्तावों को स्वीकृति के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस समिति की बैठक में लाने की तैयारी कर रहा है।

नए प्रस्तावों में टाइल्स, दवाओं के निर्माण में प्रयुक्त कच्चा माल और सोलर पैनल से जुड़े उद्योग शामिल हैं। विभाग के अनुसार नए उद्योगों को स्थापित करने के लिए हिमाचल और बाहरी राज्यों के उद्योगपतियों ने रुचि दिखाई है। हिमाचल के उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने के लिए किसी विशेष अनुमति (118 की अनुमति) की जरूरत नहीं होगी। बाहरी राज्यों के निवेशकों को लीज पर जमीन लेने को अनुमति लेनी होगी।

राज्य सरकार ने उद्यमियों को हिमाचल करने के लिए जमीन लीज पर देने की बात कही है। इसे लेकर सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान निवेशकों से संवाद कर रहे हैं। सरकार ने यह भी तय किया है कि लगाने को सभी विभागीय स्वीकृतियां और एनओसी एक ही स्थान से प्राप्त किए जा सकेंगे। प्रदेश में करीब 28 हजार बड़े उद्योग संचालित हैं, डेढ़ लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला हुआ है। 

कई उद्योगपतियों ने हिमाचल में निवेश की इच्छा जताई है और सिंगल विंडो की बैठक में प्रस्तावों को स्वीकृति मिलने की पूरी संभावना है।-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *