प्रदेश में पर्यटन ने फिर पकड़ी रफ्तार, विश्व धरोहर ट्रैक पर 30 मई तक ट्रेनें पैक

Spread the love
Himachal Tourism trains on the World Heritage track are packed till May 30

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू होने के बाद अब हालात सामान्य हो गए हैं। ऐसे में अब फिर से प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। विश्व धरोहर कालका-शिमला लाइन पर चलने वाली छह ट्रेनें भी पैक हैं। अब ट्रेनों में 107 की अधिकतम वेटिंग चल रही हैं। ये वेटिंग 24 मई को है। अगर कोई टिकट कैंसिल होती है तो वेटिंग में चल रहे लोगों टॉय ट्रेन का लुत्फ उठा सकेंगे। खास बात ये है कि ट्रेन में जितनी सीट उपलब्ध होती है। मई माह में उतनी से वेटिंग चली हुई है।

बीते दिनों भारत-पाक के बीच युद्ध के आसार बनने के बाद ट्रेनों में भी बुकिंग कैंसिल हो गई थी। इस कारण एक सप्ताह कम लोगों ने ट्रेनों से आवाजाही की। कालका से शिमला जाने वाली ट्रेनों में तो कुछ यात्री दिखे। लेकिन शिमला से कालका आने वाली अधिकतर टे्रनें खाली ही दौड़ी। लेकिन अब हालात ठीक होने के बाद से ट्रेनों में फिर भीड़ होनी शुरू हो गई है। वहीं, दूसरे राज्यों में अधिक गर्मी पड़ने से भी लोग हिमाचल का रुख कर रहे हैं।

कालका से शिमला की ओर लंबी वेटिंग
कालका से शिमला की ओर जाने वाली कालका-शिमला एक्सप्रेस (52457) में 17 मई को 10, 18 मई को 18, 19 मई को 15, 20 मई को 10 वेटिंग है। जबकि शिवालिक एक्सप्रेस (52451) में 17 मई को 12, 18 मई को 55, 19 मई को 40, 20 मई को 16 वेटिंग है। इसी तरह कालका-शिमला एक्सप्रेस (52453) में 17 मई को 41, 18 मई को 70, 19 मई को 65, 20 मई को 71 वेटिंग हैं। वहीं, कालका-शिमला एक्सप्रेस (52459) में 17 मई को 13, 18 मई को 37, 19 मई को 11, 20 मई को 15 वेटिंग हैं। जबकि हिमालयन क्वीन में 17 मई को 40, 18 मई को 25, 19 मई को 42, 20 मई को 63 की वेटिंग है।

कसौली के होटलों में फिर बुकिंग शुरू
पर्यटन क्षेत्र कसौली में पर्यटकों ने बुकिंग करवानी फिर शुरू कर दी है। शनिवार के लिए 25 फीसदी होटलों में बुकिंग है। हालांकि ये बुकिंग शनिवार को ओर बढ़ सकती है। इससे अब कारोबारियों ने फिर से आस लगाई है। बीते सप्ताह बुकिंग केंसिल होने से कारोबारी काफी निराश थे।

विश्व धरोहर कालका-शिमला ट्रैक पर आगामी दिनों में सभी ट्रेनें पैक हैं। वेटिंग भी काफी लंबी चल रही है। गर्मियों को लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *