आज घोषित होगा 12वीं कक्षा का रिजल्ट, इतने अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा

Spread the love
HPBOSE 12th Result 2025 will be declared on Saturday 17 May direct link roll number marksheet

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड शनिवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। रिजल्ट घोषित होने के साथ ही जहां अस्थायी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, वहीं अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेटों को डीजी लॉकर पर अपलोड कर दिया जाएगा। मार्च में हुई परीक्षा के दौरान प्रदेश भर में 2,300 केंद्रों पर नियमित और एसओएस के 93,494 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।

परीक्षा का आयोजन लाहौल-स्पीति और पांगी क्षेत्र को छोड़कर अन्य जिलों में 4 मार्च से हुआ था। चंबा के एक स्कूल में 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय के प्रश्नपत्र को 10वीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान खोल दिया था। इसके चलते बोर्ड ने जमा दो की अंग्रेजी विषय की परीक्षा स्थगित कर दी थी, जिसका आयोजन अप्रैल में हुआ था। बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा का कहना है कि सब कुछ ठीक रहा तो 12वीं कक्षा का परिणाम शनिवार दोपहर करीब 12:00 बजे को घोषित कर दिया जाएगा। 

ऐसे कर सकते हैं हिमाचल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक 
रिजल्ट जारी होने पर सबसे छात्र अमर उजाला की वेबसाइट पर सबसे पहले नतीजे देख सकते हैं।  आप हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होमपेज पर 12वीं रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करना है। अब मांगी गई डिटेल्स जैसे- रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि दर्ज कर सबमिट करें। ऐसा करते ही आपकी इंटरमीडिएट मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी। आप इसे चेक करके डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें।

हिमाचल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट डिजीलॉकर पर कैसे कर सकते है?
बता दें कि सबसे पहले आपको मोबाइल फोन पर डिजिलॉकर ऐप को डाउनलोड करना होगा या आप डॉयरेक्ट वेबसाइट पर digilocker.gov.in पर भी जा सकते हैं। यहां अकाउंट बनाकर लॉगिन कर लें। लॉगिन करने के बाद, होमपेज पर एजुकेशन सेक्शन पर क्लिक करें। यहां आपको हिमाचल बोर्ड 12वीं रिजल्ट का एक्टिव लिंक शो जाएगा। आप इसपर क्लिक करें। यहां रोल नंबर और मांगी गई आदि डिटेल्स को लिखकर सबमिट करें। ऐसा करते ही आपका रिजल्ट शो हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *