चीन के हांगझोऊ शहर में चल रहे एशियाई खेलों में बुधवार को हिमाचल की रितु नेगी के नेतृत्व वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में थाइलैंड को करारी शिकस्त दे सेमीफाइनल में जगह पक्की है। भारत ने थाइलैंड को एकतरफा मुकाबले में 54-22 से अंतर से हराया। खास बात यह रही कि मैच के दौरान पूरा स्टेडियम हिमाचल की पुष्पा राणा और निधि शर्मा के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण हिमाचल-हिमाचल से गूंजता रहा। दोनों खिलाड़ी जैसे-जैसे प्वाइंट लेती रहीं तो हिमाचल के नाम का जिक्र होता रहा। मुकाबले में हिमाचली बेटियों पुष्पा राणा और निधि शर्मा ने बेहतर प्रदर्शन कर सुपर 10 किया। शिलाई की पुष्पा राणा का प्रदर्शन सबसे ज्यादा शानदार रहा। उन्होंने रेडिंग के अलावा डिफेंस में भी बेहतर खेल दिखाया। सोलन की ज्योति, हरियाणा की पूजा, साक्षी कुमारी, प्रियंका और कप्तान रितु ने भी अपनी टीम की जीत के लिए बेहतर खेल दिखाया।मुकाबले में भारतीय टीम ने पहली ही रेड में प्वॉइंट लाकर अच्छी शुरुआत की। पुष्पा राणा ने अपनी पहली रेड में ही प्वॉइंट हासिल किया। थाइलैंड ने तीसरे मिनट में जाकर अपना खाता खोला। हालांकि, इसके तुरंत बाद भारतीय टीम ने थाइलैंड को ऑल आउट कर दिया। पहले हाफ में हरियाणा की पूजा और पुष्पा राणा लगातार रेडिंग में प्वाइंट लाती रहीं। इसी वजह से टीम इंडिया की बढ़त कायम रही। राइट रेडर निधि शर्मा ने भी रेडिंग में बेहतरीन योगदान दिया। 10वें मिनट में भारत ने थाइलैंड को दूसरी बार ऑल आउट किया। दूसरे हाफ में थाइलैंड की रेडर ने एक ही रेड में दो प्वॉइंट लाकर टीम की शुरुआत अच्छी कराई। लेकिन 25 वें मिनट में भारत ने थाईलैंड टीम को एक और ऑल आउट दे दिया। शुरू से हावी रही भारतीय टीम ने थाइलैंड को मुकाबले में करारी शिकस्त दे अपने इरादे बुलंद किए। सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला नेपाल से होगा। टीम अपने ग्रुप में टॉप पर रही है।