हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य पर यौन उत्पीड़न का आरोप, धरने पर बैठे छात्र-छात्राएं

Spread the love
Himachal Principal of Hydro Engineering College accused of sexual harassment students sit on strike

राजकीय हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला (बिलासपुर) के निदेशक कम प्राचार्य पर छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। एक पूर्व छात्र की ओर से दी शिकायत की जानकारी मिलने के बाद वीरवार शाम करीब छह बजे छात्र-छात्राओं ने कॉलेज गेट पर प्राचार्य के खिलाफ धरना शुरू कर दिया और नारेबाजी की। उधर, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक से पूरे मामले में दो दिन में रिपोर्ट मांगी है।

आरोपी के खिलाफ सुंदरनगर इंजीनियरिंग कॉलेज के एक पूर्व छात्र ने 8 अप्रैल में समग्र ई-समाधान पोर्टल पर शिकायत दी थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि जब आरोपी सुंदरनगर कॉलेज में संकाय सदस्य के रूप में कार्यरत थे, तब वह छात्राओं से अनुचित व्यवहार करते थे। उस समय तत्कालीन प्राचार्य को लिखित शिकायत दी गई थी। छात्राओं के बयान भी दर्ज किए गए, मगर कार्रवाई नहीं हुई।

पूर्व छात्र का आरोप है कि उनका यह व्यवहार हाइड्रो कॉलेज बंदला में भी जारी है। वह लड़कियों को गलत संदेश भेजते हैं और कॉल भी करते हैं। जवाब न देने पर उन्हें धमकाया जाता है। वीरवार को प्राचार्य के खिलाफ शिकायत की कॉपी वायरल हुई तो मामले ने तूल पकड़ लिया। इसके बाद छात्र-छात्राएं एकत्र हुए और कॉलेज गेट पर शाम को प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मोर्चा खोल दिया। छात्र-छात्राओं ने इस दौरान प्राचार्य के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *