
पुलिस थाना पुरुवाला के अंतर्गत पंचायत भंगानी के गांव मेहरूवाला में बिजली चोरी के मामलों में कार्रवाई करने गए दो कनिष्ठ अभियंताओं के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। दोनों कनिष्ठ अभियंता घायल हो गए, जबकि लाइनमैन के कपड़े फाड़ दिए गए। लोगों से जान बचाने के लिए बिजली बोर्ड की टीम को मौके से भागना पड़ा। इसके बाद पुलिस में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई। उधर, पुलिस थाना पुरुवाला के प्रभारी राजेश पाल ने बताया कि पुलिस चौकी सिंहपुरा में बिजली बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मेहरूवाला में मारपीट की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है। सिंहपुरा चौकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दो कनिष्ठ अभियंताओं का मेडिकल करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार उपमंडल पुरुवाला के बिजली बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता कुशल भाटिया और पीयूष ठाकुर के नेतृत्व में टीम सीएम हेल्पलाइन 1100 पर मिली एक शिकायत के बाद जांच के लिए मेहरूवाला गांव पहुंची। वीरवार सुबह करीब 11 बजे टीम ने जांच शुरू की। टीम ने पाया कि इलियास के घर समेत आसपास के चार घरों में बिजली चोरी की जा रही है। जब टीम ने मौके पर अवैध कनेक्शन काटने शुरू किए, तो महिलाओं समेत कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। आरोपियों ने टीम के साथ गाली-गलौज करने के साथ मारपीट की। दोनों कनिष्ठ अभियंताओं को चोटें आई हैं। आरोपियों ने कनिष्ठ अभियंता का चश्मा भी तोड़ दिया और कर्मचारियों के कपड़े भी फाड़ दिए। घायलों का पांवटा सिविल अस्पताल में मेडिकल कराया गया। इसी के आधार पर सिंहपुरा चौकी में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। उधर, बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
पुरुवाला में दी शिकायत
बिजली बोर्ड के पुरुवाला उपमंडल के सहायक अभियंता अरुणदीप सिंह ने कहा कि बिजली चोरी के मामले में कार्रवाई करने गई टीम पर हमला किया गया है। इसमें दो कनिष्ठ अभियंता घायल हुए हैं। मामले में पुरुवाला पुलिस थाना में करीब 10-12 लोगों के खिलाफ शिकायत दी गई है।