हिमाचल प्रदेश के छह जिलों में आज और कल ओलावृष्टि-अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट

Spread the love
Himachal Weather Orange alert for hailstorm and thunderstorm in six districts today and tomorrow

हिमाचल प्रदेश के छह जिलों में शुक्रवार और शनिवार को ओलावृष्टि-अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के कई क्षेत्रों में 23 और 24 मई को मौसम खराब रहने के आसार है। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में इस दौरान हल्की बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान है। वीरवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में धूप खिली। मैदानी जिलों में पारा चढ़ने से लोगों के खूब पसीने छूट रहे हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 28 मई तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। 23 व 24 मई को हवाओं की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है। 25 मई को मौसम साफ रहेगा। 26 और 27 को दोबारा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राज्य के मध्य पर्वतीय और निचले-मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

बुधवार रात को शिमला में न्यूनतम तापमान 14.2, सुंदरनगर में 18.2, भुंतर में 15.6, कल्पा में 11.0, धर्मशाला में 12.8, ऊना में 17.4, नाहन में 19.3, केलांग में 7.3, सोलन में 15.5, मनाली में 12.7, कांगड़ा में 19.2, मंडी में 18.6, बिलासपुर में 20.1, हमीरपुर में 20.3, चंबा में 15.7, कुकुमसेरी में 7.1, रिकांगपिओ में 13.7, धाैलाकुआं में 21.6, कसाैली में 15.5 और पांवटा साहिब में 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने 30 मई से 5 जून तक के लिए अलग से बुलेटिन जारी करते हुए राज्य के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

कहां कितनी बारिश
बुधवार रात को बीबीएमबी में 36.0, सलापड़ में 33.5, रायपुर मैदान में 29.0, नंगल डैम में 26.4, पालमपुर में 24.4, सोलन में 21.8, सुजानपुर टीहरा में 19.6 और मैहरे बड़सर में 18.0 मिलीमीटर बारिश हुई।

क्षेत्रअधिकतम तापमान
भुंतर 36.1
बिलासपुर36.0
कांगड़ा35.9
मंडी35.9
सुंदरनगर35.7
ऊना 35.4
धर्मशाला34.0
बजौरा33.5
चंबा32.3
धौलाकुआं32.3
नाहन30.8
सोलन 30.0
मनाली28.2
शिमला27.2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *