आज भी हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश-ओलावृष्टि के आसार, कल से अंधड़ का अलर्ट

Spread the love
Himachal Weather Chances of rain and hailstorm in some areas even today thunderstorm alert from tomorrow

राजधानी शिमला में मंगलवार को बादल छाए रहे। धर्मशाला में दोपहर बाद हल्की बारिश हुई। अन्य जिलों में मौसम साफ रहा। बुधवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। वीरवार से अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश में दो जून तक मौसम खराब रहने के आसार हैं।

जिला कांगड़ा में मंगलवार सुबह मौसम साफ रहा। दोपहर दो बजे के बाद धर्मशाला में हल्की बारिश हुई। बारिश थमने के बाद मौसम फिर साफ हो गया। ऊना जिले में मंगलवार को दिनभर मौसम साफ रहा। दोपहर के समय गर्म हवाएं चलने से लोगों को परेशानी हुई। रोहतांग, बारालाचा व कोकसर में सैलानियों की आवाजाही भी बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बुधवार को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमाैर जिले में अंधड़-ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने का पूर्वानुमान है।

सोमवार रात को शिमला में न्यूनतम तापमान 16.6, सुंदरनगर में 22.0, भुंतर में 21.0, कल्पा में 13.0, ऊना में 22.0, नाहन में 19.5, केलांग में 9.9, सोलन में 18.0, मनाली में 16.7, कांगड़ा में 22.6, मंडी में 23.4, बिलासपुर में 23.1, हमीरपुर में 22.3, चंबा में 21.2, डलहाैजी में 16.4, कुकुमसेरी में 9.8, भरमाैर में 16.8, रिकांगपिओ में 17.2, धाैलाकुआं में 24.3, कसाैली में 18.7, पांवटा साहिब में 25.0 और नेरी में 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

क्षेत्रअधिकतम तापमान
ऊना39.0
नेरी36.3
बिलासपुर36.0
भुंतर35.6
सुंदरनगर34.4
मंडी34.0
धौलाकुआं33.5
बरठीं 33.4
कांगड़ा33.0
नाहन31.4
सोलन29.6
मनाली 28.6
धर्मशाला28.0
शिमला24.2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *