बीबीएन क्षेत्र में ओवरलोडिंग, परमिट की वैधता में गड़बड़ी और अवैध रूप से रूट संचालन कर रहे वाहनों के खिलाफ आरटीओ ने मंगलवार को सख्त कार्रवाई की। नालागढ़ के विभिन्न मार्गों पर चलाए गए विशेष अभियान के दौरान आरटीओ टीम ने 22 वाहनों के 3.5 लाख रुपये के चालान किए।
आरटीओ नालागढ़ विपिन गुप्ता की अगुवाई में चले इस अभियान के दौरान सामने आया कि कुछ पैसेंजर वाहनों में 35 सीटों की अनुमति के बावजूद 45 सीटें लगाकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। इसके अलावा कुछ बसें एक रूट का परमिट लेकर दूसरी जगहों पर संचालन कर रही थीं, जो मोटर व्हीकल एक्ट का खुला उल्लंघन है। इसके अलावा ट्रकों में पराली सहित अन्य सामग्री ओवरलोड कर ले जा रहे ट्रक को भी पकड़ा ।
आरटीओ टीम ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर भी कई वाहनों को रोका और चालान काटे। वाहन मालिकों को चेतावनी दी गई कि अब बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के संचालन नहीं किया जा सकेगा।