सैंज व धर्मशाला में बादल फटने से आई बाढ़ में चार लोग अभी भी लापता, नदी में मिला किशोरी का श व

Spread the love
HP Cloudburst:people missing in the floods caused by cloudburst in Sainj and Dharamshala, body of a teenager

हिमाचल प्रदेश के सैंज और धर्मशाला में  शुक्रवार को लगातार चाैथे दिन भी बादल फटने से लापता लोगों को तलाशने के लिए सर्च अभियान जारी है।  एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें जगह-जगह लापता लोगों की तलाश कर रहीं हैं। मनूणी खड्ड से अब तक छह कामगारों के शव निकाले जा चुके हैं।

एक को रेस्क्यू कर लिया गया था।  सैंज घाटी में 25 जून को जीवानाला में बादल फटने से लापता एक ही परिवार के तीन लोगों में से एक शव शनिवार सुबह बकशाहल गांव के पास पिन पार्वती नदी में बरामद हुआ है।  शव बाढ़ में आई लकड़ी के बीच फंसा हुआ था।

 शव को खेत में काम कर रहे गांव के एक व्यक्ति ने देखा। सूचना के बाद रेस्क्यू टीम व पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान बिहाली गांव की लापता मूर्ति देवी(15) के रूप में हुई है। वहीं दो लोग लापता हैं। दो कामगार मनूणी खड्ड में लापता है। परिवार के सदस्य बीर सिंह ने लड़की के शव मिलने की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *