विश्वकप मैचों के बीच जिला मुख्यालय के साथ लगती पहाड़ियों पर पाकिस्तान का मोबाइल सिग्नल मिल रहा है। सिग्नल करेरी गांव के साथ लगते धार गांव में मिला है। इस दौरान पॉपअप मैसेज में बिना सिमकार्ड के भी 4जी डाटा इस्तेमाल करने का ऑफर दिया जा रहा है। मैसेज में बताया गया है कि आठ दिन के लिए 4जी डाटा को 23 यूएस डॉलर देकर खरीदा जा सकता है। रोज इस्तेमाल करने के लिए 300 एमबी हाई स्पीड डाटा को 6.50 यूएस डालर देकर खरीदा जा सकता है। मैसेज उस समय आ रहा है, जब कोई किसी को कॉल करता है। उधर, इस बारे में एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि पाकिस्तानी सिग्नल मिलने की सूचना मिली है। पुलिस जांच में जुटी है।
