साइबर ठग पीएम किसान योजना से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइटों और मोबाइल एप का निर्माण कर रहे हैं। ठग लाभार्थियों को ठग रहे हैं। इन फर्जी लिंक के माध्यम से वे सीधे बैंक खातों में सेंध लगा रहे हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी साइबर ठगों के निशाने पर हैं। किसानों को फोन कर उन्हें मोबाइल पर पीएम किसान एप डाउनलोड करने के लिए फर्जी लिंक और फाइल शेयर की जा रही है। लोगों को गुमराह कर आधार नंबर और ओटीपी पूछकर बैंक खातों में सेंध लगाई जा रही है। साइबर पुलिस ने इस संबंध में लाभार्थियों को आगाह किया है और विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।
साइबर ठग पीएम किसान योजना से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइटों और मोबाइल एच का निर्माण कर रहे हैं। ये ठग लाभार्थियों को फोन कॉल, एसएमएस, व्हाट्सएप या ईमेल के माध्यम से फर्जी लिंक भेजते हैं। जैसे ही कोई लाभार्थी इन लिंक पर क्लिक करता है या फर्जी एप डाउनलोड करता है, ठगों को उनके मोबाइल फोन का एक्सेस मिल जाता है। इसके बाद वह चालाकी से बैंक खाते की जानकारी जैसे वन टाइम पासवर्ड और आधार नंबर जैसी संवेदनशील जानकारी हासिल कर लेते हैं और फिर खाते से पैसे निकाल लेते हैं।
यदि आपको कोई संदिग्ध लिंक या मैसेज मिलता है, तो उसे तुरंत डिलीट कर दें। कभी भी अपनी व्यक्तिगत या बैंक जानकारी साझा न करें। पीएम किसान योजना को लेकर कोई भी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट अथवा स्थानीय जिला या ब्लॉक कृषि अधिकारी से ही प्राप्त करें।