पंजाब सीमा पर गरामोड़ा स्थित आरटीओ बैरियर पर गाय और बैलों से भरा एक आयल टैंकर पकड़ा है। इसी बीच चालक और एक अन्य व्यक्ति चकमा देकर फरार हो गए।
हिमाचल प्रदेश में ऑयल टैंकर में गाय और बैलों की तस्करी करने का मामला सामने आया है। स्वारघाट पुलिस ने पंजाब सीमा पर गरामोड़ा स्थित आरटीओ बैरियर पर गाय और बैलों से भरा एक आयल टैंकर पकड़ा है। टैंकर में एक बैल मृत पाया गया, जबकि तीन गाय और पांच बैल जिंदा मिले हैं। टैंकर का चालक और उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति मौके से भागने में कामयाब हो गए।
जानकारी के अनुसार वीरवार तड़के आरटीओ बैरियर पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी बीच पंजाब की ओर से आ रहे इंडियन ऑयल टैंकर को रोका गया। आरटीओ बैरियर पर तैनात कर्मचारियों को कुछ शक हुआ। उन्होंने स्वारघाट थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब टैंकर की जांच की तो उसमें गोवंश भरा हुआ था।
इसी बीच चालक और एक अन्य व्यक्ति चकमा देकर फरार हो गए। जिंदा मिले गोवंश को स्वास्थ्य जांच करा कर गोशाला भेजा गया है। आरोपियों की तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि टैंकर हरियाणा का है। पुलिस ने उसके मालिक की पहचान कर ली है। उधर, स्वारघाट थाना प्रभारी रूप लाल कथानिया ने बताया कि मामले की जांच जारी है।