औद्योगिक क्षेत्र के बरोटीवाला स्कूल में खेली जा रही अंडर-14 वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी में शिमला, सिरमौर, कुल्लू और सोलन टीम ने मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। यह मुकाबले काफी रोमांचक रहे।
वहीं बरोटीवाला स्कूल के खेल मैदान में वीरवार को हुए मैच में शिमला ने चंबा, सिरमौर ने किन्नौर, कुल्लू ने मंडी और सोलन ने लाहौल स्पीति को पराजित किया। मंडी की टीम पहले जीत रही थी लेकिन मैच के आखिरी 10 मिनट में कुल्लू की टीम ने फेरबदल करते हुए बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं खो-खो में हमीरपुर ने लाहौल-स्पिति और बिलासपुर ने सिरमौर को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। सोलन के खेल प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि वाॅलीबाल में चंबा ने लाहौल-स्पीति, शिमला ने कांगड़ा और सिरमौर ने ऊना को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है
