अगर आपको माइग्रेन है तो दिल का भी ख्याल रखें। माइग्रेन के मरीजों को दिल की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे मरीजों में कई बार दिल की धड़कन भी अनियमित हो सकती है। यह खुलासा आईजीएमसी शिमला, दयानंद मेडिकल कॉलेज लुधियाना, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर इंदौर, राजकीय मेडिकल कॉलेज तिरुवनंतपुरम के संयुक्त अध्ययन में हुआ है। आईजीएमसी शिमला से इस अध्ययन में डॉ. जयेश वालेचा शामिल रहे हैं। इस अध्ययन में स्पष्ट किया गया है कि माइग्रेन एक सामान्य तंत्रिका संबंधी विकार है, जो वैश्विक आबादी के 12 प्रतिशत को प्रभावित करता है। माइग्रेन हृदय रोग की घटनाओं जैसे मायोकार्डियल रोधगलन, एनजाइना पेक्टोरिस और कार्डियक अतालता के बढ़ते जोखिम से भी जुड़ा है। हाल ही में इसे क्यूरिस्क थ्री हृदय रोग भविष्यवाणी स्कोर में जोड़ा गया है। अध्ययन में सबसे महत्वपूर्ण हृदय की अनियमित धड़कन के साथ माइग्रेन का एक महत्वपूर्ण संबंध दिखाया है। माइग्रेन के मरीजों में धड़कन के अनियमित चलने से संबंध दिखाया गया है। रोगियों में अज्ञात हृदय संबंधी विकारों की जांच जरूरी है। डाॅक्टरों ने सलाह दी है कि माइग्रेन है तो िदल के रोगों की भी जांच करवाते रहें।