बीएड की खाली सीटें भरने की प्रक्रिया शुरू, 4 दिसंबर से होंगे आवेदन

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और मंडी विवि के संबद्ध बीएड कॉलेजों में खाली रही सीटों को भरने के लिए फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। सोमवार 4 दिसंबर से आवेदन के लिए पोर्टल खोला जाएगा। पोर्टल के माध्यम से बीएड की प्रवेश परीक्षा-2023 में अपीयर हुए विद्यार्थी काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे। विवि की एचपीयू की बीएड प्रवेश एवं काउंसलिंग कमेटी उच्च न्यायालय के आदेशानुसार मंडी के ब्लूमस बीएड कॉलेज की 100 सीटों का आवंटन भी करेगा। कॉलेज में अस्थायी रूप से सीट आवंटन और प्रवेश दिया जाएगा, चूंकि कॉलेज का बीएड का मामला न्यायालय के विचाराधीन है। न्यायालय का फैसला पर अस्थायी प्रवेश को स्थायी किया जा सकेगा। शुक्रवार को विवि के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम की अध्यक्षता में हुई बीएड प्रवेश व काउंसलिंग कमेटी की बैठक में खाली सीटें भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन और काउंसलिंग पर निर्णय किया गया। कुल मिलाकर करीब 140 सीटों का आवंटन किया जाना है। आवेदन की प्रक्रिया छह दिसंबर बुधवार तक जारी रहेगी। वीरवार को खाली सीटों के लिए ऑफलाइन काउंसलिंग होगी। डीएस प्रो.बीके शिवराम ने कहा कि ब्लूमस बीएड कॉलेज के लिए सशर्त अस्थायी रूप से सीट आवंटित की जाएगी। न्यायालय के फैसले के बाद सीटों पर स्थायी रूप से प्रवेश दिया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि बीएड की मैनेजमेंट कोटा की 660 सीटों पर कॉलेज स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी, इसको लेकर विवि अलग से बीएड कॉलेजों को शेड्यूल तय कर जारी करेगा। मैनेजमेंट कोटे की सीटों के लिए भी प्रवेश परीक्षा में अपीयर हुए और न्यूनतम प्राप्तांक की शर्त को पूरा करने वाले छात्र ही पात्र होंगे।एचपीयू में पीएचडी की काउंसलिंग 4 से
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के विभागों ने पीएचडी में सीधे प्रवेश के लिए काउंसलिंग की तिथियां तय कर दी हैं। 4 दिसंबर से काउंसलिंग शुरू होगी। माइक्रोबायोलॉजी विभाग चार दिसंबर, हिंदी विभाग में पांच, अर्थशास्त्र विभाग में छह, गणित विभाग में पांच, फिजिक्स में छह, मैनेजमेंट विभाग में पांच, आईवीएस वोकेशनल स्टडीज और इतिहास में पांच दिसंबर, वाणिज्य विभाग में छह दिसंबर को पीएचडी के लिए काउंसलिंग होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *