हिमाचल न्यूज़ अलर्ट…
पुलिस ने दुर्घटना के तहत किया मामला दर्ज, जाँच शुरू
शव का नालागढ़ के सिविल अस्पताल में करवाया जा रहा पोस्टमार्टम
नालागढ़ के तहत सलैहड़ा में एक ट्रैक्टर पलटने के कारण व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। बता दें कि बताया जा रहा है कि एक ट्रैक्टर पर सवार होकर कई लोग सलैहड़ा के पास से जैसे ही गुजर रहे थे तो अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गया। जिसके चलते एक व्यक्ति की तो मौके पर ही मौत होगी जबकि दो अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जाँच शुरू कर दी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल में भेज दिया है। जहां पर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव अंतिम संस्कारों के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतक के रिश्तेदारों के मुताबिक दो नेपाली मूल के व्यक्ति घर से उसको लेकर गए थे वह मौके से फरार है।
मृतक के परिजनों का कहना है कि पिछले रात 11 बजे के लगभग दो लोग मृतक को घर से यह कहकर साथ लेकर कहीं काम से जाना है और उसके बाद वह घर पर नही पहुंचा। जब उसकी तलाश की गई तो ट्रैक्टर पहाड़ी से नीचे गिरा पाया। मृतक महिद्र सिंह रोड के किनारे मृत पड़ा मिला था जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस थाने में दी नालागढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर जहर की शशि और दो मोबाइल फोन साथ शव को कब्जे में लिया और पुलिस जांच में जुट गई है। मृतक के परिजनों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है, ताकि असल कारण का पता लग सके की मृतक की मौत किन कारणों की वजह हुई है। इस बारे में पुलिस का कहना है की मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही कारण साफ हो पाएंगे कि मृतक की मौत कैसे हुई है।