#जयराम ने एकादश रुद्र मंदिर में की सफाई, बोले- 22 जनवरी को अवकाश घोषित करे राज्य सरकार|

Jairam cleaned the ekadash Rudra temple, said - State govt should declare holiday on January 22

शनिवार को मंडी के प्राचीन एकादश रुद्र मंदिर में साफ-सफाई करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में जयराम ने कहा कि 22 जनवरी का दिन पूरे देश के लिए ऐतिहासिक दिन होने वाला है। 

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की  ओर से 22 जनवरी को अवकाश घोषित करने को लेकर किए गए आग्रह के तहत प्रदेश सरकार से अवकाश घोषित करने का आग्रह किया है। शनिवार को मंडी के प्राचीन एकादश रुद्र मंदिर में साफ-सफाई करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में जयराम ने कहा कि 22 जनवरी का दिन पूरे देश के लिए ऐतिहासिक दिन होने वाला है।

इस दिन को लेकर सभी में खासा उत्साह और गर्व है। लोग इस आयोजन को अपने स्तर पर बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहते हैं। प्रदेश के सभी मंदिरों में और लोग अपने घरों पर दीपोत्सव का भव्य आयोजन करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए 22 जनवरी को अवकाश घोषित करने का आग्रह किया है। प्रदेश सरकार को चाहिए कि वे लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अवकाश घोषित करे तो यह बेहतर होगा।

जयराम ठाकुर ने कहा कि जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने भी प्रदेश के विकास के लिए कर्ज लिया। लेकिन आज कांग्रेस सरकार जो कर्ज ले रही है, उसे खर्च कहां कर रही इसका कोई अता-पता नहीं है। प्रदेश में विकास के काम हो नहीं रहे हैं और नौबत यहां तक आ गई है कि कर्मचारियों को अपनी सैलरी के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है।

मौजूदा सरकार ने प्रदेश के इतिहास के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मात्र 13 महीनों में 14 हजार करोड़ का ऋण लिया जा चुका है और यह किसी को भी मालूम नहीं कि लिए गए ऋण की राशि को कहां पर खर्चा गया है। इस मौके पर उनके साथ मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा और नगर निगम मंडी के महापौर वीरेंद्र भट्ट सहित अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *