लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बाद मंगलवार को विश्व प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में माथा टेका।
हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बाद मंगलवार को विश्व प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में माथा टेका। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक पोस्ट के जरिये इसकी जानकारी दी।
विक्रमादित्य ने लिखा- अयोध्या के विश्व प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में हिमाचल प्रदेश के 70 लाख परिवारों के लिए प्रार्थना की और उनके दुख-दर्द को दूर करने सहित हर परिवार में उन्नति और खुशहाली के लिए हनुमान का आशीर्वाद लिया।
इससे पहले सोमवार को विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण हिमाचल के छह बार के मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह के देव समाज और हिंदू धर्म के प्रति पूर्ण निष्ठा और अटूट विश्वास को देखते हुए उनके परिवार को दिया गया था।
इसका सम्मान और निर्वहन करना हमारे लिए पुत्र धर्म था। राम सबके हैं, राम सब में हैं। अंत में विक्रमादित्य सिंह ने जय श्रीराम लिखा।अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें