सोलन शहर के लक्कड़ बाजार स्थित एक मोबाइल की दुकान में करीब आठ लाख रुपये के मोबाइल चोरी हो गए हैं। चोरों ने बिना ताला तोड़े वारदात को अंजाम दिया।
हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर के लक्कड़ बाजार स्थित एक मोबाइल की दुकान में करीब आठ लाख रुपये के मोबाइल चोरी हो गए हैं। चोरों ने बिना ताला तोड़े वारदात को अंजाम दिया।
चोरों ने दुकान का शटर तोड़ा और अंदर घुसे और चोरी की। दुकानदार को सुबह पता चला, जब वह दुकान पर पहुंचा। दुकानदार ने चोरी की सूचना पुलिस को दी।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वहीं शातिर चोरी करते सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।