# हिमाचल के कई भागों में छह दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, नौ स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में|

Himachal Weather: Six days of rain and snowfall in many parts of Himachal, minimum temperature in minus at nin

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 25 व दूसरा 27 जनवरी को सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में लगातार छह दिनों तक बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 25 व दूसरा 27 जनवरी को सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में 25 से 30 जनवरी तक बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है।

 हालांकि, मैदानी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं। उधर, राज्य में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। नौ जगह न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। आज राजधानी शिमला व आसपास भागों में हल्के बादलों के साथ धूप खिली हुई है। 25 से 27 जनवरी तक उच्च पर्वतीय कुछ क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है। जबकि 28 से 30 तक मध्य व उच्च पर्वतीय कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 30 जनवरी को मैदानी भागों में भी बारिश हो सकती है। 

मैदानी भागों में दो दिन कोहरा छाए रहने का अलर्ट
उधर, मैदानी जिलों मंडी, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा (नूरपुर), सिरमौर (पांवटा साहिब और धौलाकुआं) और सोलन (बद्दी) और नालागढ़) में अगले दो दिनों के दौरान सुबह के समय अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। सुबह के समय सावधानी से यात्रा करने की सलाह दी गई है। मंगलवार सुबह भी कई मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा। इससे लोगों को पेरशानी का सामना करना पड़ा।

इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना में कुछ स्थानों पर पाला पड़ने और शीतलहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है। 

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 2.3, संदरनगर -0.5, भुंतर 1.4, कल्पा -3.5, धर्मशाला 5.2, ऊना -1.2, नाहन 4.9, पालमपुर 2.0, सोलन 0.3, कांगड़ा 2.7, मंडी 0.0, जुब्बड़हट्टी 4.8, कुफरी 0.5, कुकुमसेरी -10.6, नारकंडा -1.4, भरमौर 2.5, रिकांगपिओ -0.5, सेऊबाग -0.3, धौलाकुआं 4.5, बरठीं -0.6, समदो -5.3, पांवटा साहिब 9.0, सराहन 1.0 और देहरागोपीपुर में 6.0  डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *