snowfall

# हिमाचल में भारी बर्फबारी, 241 सड़कें और 677 बिजली ट्रांसफार्मर ठप, तस्वीरों में जानें हालात|

Himachal Weather Update Today: Heavy Snowfall in Shimla, Chamba Many Roads And Power Transformers Stalled

Snowfall in Himachal Today :हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच तीसरे दिन भी बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फ से लकदक हो गए हैं। जबकि अन्य क्षेत्रों में बारिश दर्ज हुई है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में इस सीजन व नए साल की पहली बर्फबारी हुई है। रिज व मालरोड पर मौजूद सैलानी बर्फ के फाहे गिरते देख झूम उठे। चंबा के खज्जियार में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। जिले के चुराह, भरमौर, पांगी, डलहौजी में बर्फबारी लगातार जारी है। जनजातीय क्षेत्र पांगी का संपर्क अन्य भागों से कट गया है। अधिकांश पंचायतों में बिलजी आपूर्ति ठप है।

बारिश-बर्फबारी से राज्य में गुरुवार सुबह 10:00 बजे तक छह नेशनल हाईवे और 241 सड़कें यातायात के लिए बंद थीं। प्रदेश में 677 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप हैं। सबसे ज्यादा 139 सड़कें लाहौल-स्पीति में बंद हैं। किन्नौर में 20, कुल्लू 11, मंडी 14 और शिमला में 13 सड़कें बंद हैं। लाहौल घाटी बर्फ से लकदक हो गई है। यहां लगातार तीसरे दिन बर्फबारी जारी है। अटल टनल के साउथ पोर्टल में दो फीट से अधिक बर्फबारी होने से लाहौल घाटी का संपर्क देश-दुनिया से कट गया है। 

डोभी, कटराई से आगे वाहनों की आवाजाही बंद
 भारी बर्फबारी के कारण डोभी, कटराई से आगे मनाली की तरफ कोई भी वाहन नहीं छोड़ा जा रहा। पुलिस ने मौसम को ध्यान में रखते हुए यात्रा करने की सलाह दी है। किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिती में कुल्लू पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 8219681600 पर संपर्क कर सकते हैं। विज्ञापन

Himachal Weather Update Today: Heavy Snowfall in Shimla, Chamba Many Roads And Power Transformers Stalled

वहीं, बारिश-बर्फबारी से किसान-बागवानों चेहरे खिल गए हैं। सड़कों के साथ कई इलाकों में बिजली भी गुल है। चंबा-तीसा मुख्य सड़क खुली है। जबकि तीसा-बैरागढ़, देवीकोठी- टेपा, तरेला-गुईला , तरेला-जुनास, तरेला-बौदेडी-मंगली, नकरोड़-भराड़ा, नकरोड़-चांजू, तीसा-सनवास,  भंजराडू-चनवास, नकरोड़-आयल, हिमगिरि-आयल- जसौरगढ़- दियोला मार्ग बंद है। चुराह उपमंडल ग्राम पंचायत खजुआ के गांव कैया में एक फीट ताजा हिमपात हुआ है। जबकि तीसा-बैरागढ़, देवीकोठी- टेपा, तरेला-गुईला, तरेला-जुनास,  तरेला-बौदेडी-मंगली, नकरोड़-भराड़ा, नकरोड़-चांजू, तीसा-सनवास, भंजराडू-चनवास, नकरोड़-आयल, हिमगिरि-आयल-जसौरगढ़- दियोला मार्ग बंद है। चुराह उपमंडल ग्राम पंचायत खजुआ के गांव कैया में एक फीट ताजा हिमपात हुआ है। 

किन्नौर जिले के ऊंचाई वाले इलाके बर्फ से लकदक हो गए हैं। किन्नौर जिले के रक्षम, भावावैली, छितकुल, कल्पा, कुन्नौचारंग, नेसंग, हांगो और चुलिंग में भारी बर्फबारी हुई है। कम ऊंचाई वाले भागों में बारिश दर्ज की गई है। ताजा हिमपात और बारिश से समूचा क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया है।  सोलन जिले के बद्दी, नालागढ़ क्षेत्र में भी सुबह से बारिश हो रही है। इससे जहां ठंड में इजाफा हुआ है, वहीं किसानों, बागवानों को भी राहत मिली है।

Himachal Weather Update Today: Heavy Snowfall in Shimla, Chamba Many Roads And Power Transformers Stalled

प्रदेश के बर्फीले इलाकों में एक दर्जन से ज्यादा सरकारी और निजी बसें फंसीं हुई हैं। कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले में बर्फबारी-बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। ऊपरी क्षेत्रों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। भारी बर्फबारी के चलते  कुल्लू से मनाली की तरफ जाने वाली बस सेवाएं भी प्रभावित हैं। बर्फबारी और बारिश से सड़कें व रास्ते बंद होने से कुल्लू के स्कूलों में 2 फरवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। बर्फबारी से अटल टनल रोहतांग होकर मनाली-केलांग नेशनल हाईवे सहित कई सड़कें बाधित हो गई हैं

Himachal Weather Update Today: Heavy Snowfall in Shimla, Chamba Many Roads And Power Transformers Stalled

लाहौल का संपर्क कुल्लू जिला से कट गया है। जबकि कई गांवों में बिजली भी गुल हो गई है। बर्फबारी के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है।  वहीं बारिश के चलते मनाली की ओर बस सेवाएं भी प्रभावित हो गई हैं। मनाली की ओर जाने वाली बसों को पतलीकूहल से आगे नहीं  भेजा जा रहा। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बसों के पहिये थम जाने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीं, मनाली में गुरुवार सुबह बारिश का दौर शुरू हो गया है। सड़कें बारिश के चलते लबालब हो गईं। कुल्लू में भी बारिश हुई। नालियों की उचित निकासी नहीं होने से लोगों को दिक्कतें पेश आ रही है। बारिश व बर्फबारी के चलते कुल्लू व लाहौल घाटी कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *