# बर्फबारी के बाद मौसम खुला, पर दुश्वारियां बढ़ीं, 720 सड़कें और 2243 बिजली ट्रांसफार्मर ठप|

Himachal  Weather opened after snowfall, but difficulties increased, many roads and  power transformers stalle

हिमाचल प्रदेश में तीन दिन बारिश-बर्फबारी के बाद शुक्रवार को मौसम तो खुल गया, लेकिन दुश्वारियां बढ़ गई हैं। राज्य में शुक्रवार सुबह 10:00 बजे तक चार नेशनल हाईवे व 720 सड़कें यातायात के लिए बंद थीं। इसके अतिरिक्त 2,243 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हैं। इससे कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट हो गया है। बर्फबारी वाले क्षेत्रों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नए साल ही पहली बर्फबारी के बाद शिमला शहर के सर्कुलर रोड सहित उपनगरों की सड़कें बर्फ जमने से फिसलन भरी हो गई हैं।

सुबह शहर में बसों की आवाजाही ठप रही। लोग पैदल ही गिरते-फिसलते अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।  जिला कुल्लू और जनजातीय क्षेत्र लाहौल में भारी बर्फबारी के बाद दुश्वारियां बढ़ गई हैं। लाहौल में लोनिवि के सभी 134 सड़कें बंद हैं। जबकि कुल्लू में भी एचआरटीसी के 100 से ज्यादा बस रूट प्रभावित हैं। ऐसे में लोगों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है।  वहीं बिजली के करीब भी करीब 700 ट्रांसफार्मर बंद होने से कई इलाकों में ब्लैकआउट की स्थिति बनी है।  वहीं, बर्फबारी से किसान-बागवानों के साथ पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं।विज्ञापन

Himachal  Weather opened after snowfall, but difficulties increased, many roads and  power transformers stalle

रोहतांग दर्रा में छह फीट बर्फ
रोहतांग दर्रा में छह फीट बर्फ दर्ज की गई है। जबकि अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में साढ़े चार, नोर्थ पोर्टल में डेढ़, सोलंगनाला में तीन, जलोड़ी दर्रा में तीन और केलांग में एक फीट बर्फ दर्ज की गई है। वहीं, जिला कुल्लू के निचले इलाकों तक आधा फीट बर्फ हुई है। चंबा-जोत मार्ग पर लोक निर्माण विभाग बहाली का कार्य शुरू कर दिया है। शुक्रवार सुबह मार्ग पर अत्यधिक बर्फबारी के चलते लोग पैदल ही आवाजाही करते नजर आए। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शैलेश कुमार ने बताया कि विभागीय मशीनरी मार्ग को बहाल करने में जुट गई है। जल्द ही मार्ग को यातायात के लिए बहाल करवा दिया जाएगा।

Himachal  Weather opened after snowfall, but difficulties increased, many roads and  power transformers stalle

बर्फबारी के बाद चुराह की सभी सड़कें बंद
चंबा जिले के चुराह उपमंडल के चांजू, चरड़ा, भंजराडू, तीसा, सनवाल, बैरागढ़, देवीकोठी, बिहाली, भराड़ा, हिमगिरि, आयल, जसौरगढ़, दियोला, झाज्जकोठी, सेईकोठी- बगेईगढ क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है।  बर्फबारी के बाद से चुराह की सभी सड़कें बंद हो चुकी हैं। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। कड़ाके की ठंड में लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। हालांकि, शुक्रवार की सुबह धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम खुलते ही लोक निर्माण विभाग की मशीनरी सुबह से बर्फबारी हटाने में जुट गई है। चुराह में तीसा- बैरागढ़, देवीकोठी-टेपा, तरेला-गुईला, तरेला-जुनास, तरेला-बौदेडी-मंगली, नकरोड़-भराड़ा, नकरोड़-चांजू, तीसा-सनवाल,भंजराडू- चनवास, नकरोड़-आयल, हिमगिरि-आयल, जसौरगढ-दियोला, शिकारी मोड़, गनेड़, बिहाली, शिकारी मोड़, नेरा, मांडका, नकरोड़-थल्ली मार्ग बर्फबारी से बंद पड़े हुए हैं। साथ ही क्षेत्र में 100 बिजली ट्रांसफार्मर बंद पड़े हुए हैं।

Himachal  Weather opened after snowfall, but difficulties increased, many roads and  power transformers stalle

गाड़ियां बनीखेत में ही फंस
भरमौर-पठानकोट हाईवे पर फिसलन के कारण गाड़ियां बनीखेत में ही फंस गईं।  शुक्रवार को जिला मुख्यालय से बाहरी जिलों के लिए जाने वाली दर्जन भर बसें, मालवाहक वाहन समेत सैकड़ों छोटे वाहन हाईवे में फंसे रहे। फिसलन के कारण हाईवे पर दैनिक उपयोग संबंधी सामान की गाड़ियां भी जिला मुख्यालय नहीं पहुंच पाई हैं। बहरहाल, अब हाईवे प्रबंधन से ही इस समस्या के समाधान की उम्मीद है।
 जिला में बर्फबारी के चलते गुरुवार देर रात  भरमौर-पठानकोट हाईवे पर यातायात व्यवस्था ठप पड़ गया था। हाइवे पर फिसलन के चलते चालकों ने भी हाईवे पर आवाजाही करने का रिस्क नहीं उठाया। वहीं, शुक्रवार सुबह भी बनीखेत के पास सैकड़ो छोटे और बड़े वाहन फिसलन अधिक होने के चलते फंसे रहे। विज्ञापन

Himachal  Weather opened after snowfall, but difficulties increased, many roads and  power transformers stalle

शिमला में बर्फ जमने से शीशा बनीं सड़कें
बर्फबारी के बाद शिमला खलीनी से टॉलैंड, छोटा शिमला, हिमलैंड, लिफ्ट मार्ग व लक्कड़ बाजार सड़क बर्फ जमने से शीशा बन गई। इस कारण वाहनों की आवाजाही ठप रही है। लोग धक्का लगाकर गाड़ियों को निकालने का प्रयास करते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली। सड़क पर जगह-जगह गाड़ियां फंसी रहीं। फिसलन इतनी ज्यादा है कि पैदल चलना भी किसी जोखिम से कम नहीं।  राजधानी में दूध, ब्रेड व अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति नहीं पहुंच सकी। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

Himachal  Weather opened after snowfall, but difficulties increased, many roads and  power transformers stalle

सुबह एनएच 205 पर लगा जाम
वहीं, सुबह एनएच 205 पर बनूटी से आगे शिमला के ट्रैफिक बंद हो गया। इससे निचले हिमाचल के आठ जिलों से राजधानी के लिए  संपर्क कटा  रहा। गुरुवार रात से ढांडा से आगे घनाहट्टी की ओर कई बसें, ट्रक, छोटे वाहन फंसे हुए हैं। रात को गिरी बर्फ से वाहनों के पहिए थम गए हैं। बनूटी-हीरानगर से आगे शिमला की ओर सड़क बंद है। इसके दोपहर तक खुलने की संभावनाएं हैं। रेलवे स्टेशन से आरटीओ तक लंबा जाम लग गया। 

Himachal  Weather opened after snowfall, but difficulties increased, many roads and  power transformers stalle

तीन दिनों के लिए फिर बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के कई भागों के लिए फिर बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 3 फरवरी को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होने के आसार हैं। इसके प्रभाव से 5 फरवरी तक मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति सहित चंबा, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और शिमला जिले के ऊपरी क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 3 व 4 फरवरी के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। 6 फरवरी को उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश-बर्फबारी हो सकती है। 7 फरवरी से मौसम साफ रहने के आसार हैं। 

Himachal  Weather opened after snowfall, but difficulties increased, many roads and  power transformers stalle

कहां कितना न्यूनतम तापमान
पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई। औसत न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किए गए।  शिमला में न्यूनतम तापमान -0.6, संदरनगर 2.0 , भुंतर 0.5, कल्पा -7.0, धर्मशाला 2.2 , ऊना 3.3, नाहन 4.7, पालमपुर 1.5 , सोलन 1.5, मनाली -6.1, कांगड़ा 3.5, मंडी 2.2, बिलासपुर 4.2, हमीरपुर 2.6, डलहौजी -3.1, जुब्बड़हट्टी 0.5., कुफरी -5.9 ,कुकुमसेरी -13.8,  नारकंडा -6.1, रिकांगपिओ -2.7, सेऊबाग 0.5, धौलाकुआं 6.8, बरठीं 2.6, समदो -5.4, पांवटा साहिब 8.0, सराहन 0.0 और देहरागोपीपुर में 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Himachal  Weather opened after snowfall, but difficulties increased, many roads and  power transformers stalle

24 घंटों के दौरान कहां कितनी बर्फबारी
स्थान      बर्फबारी(सेंटीमीटरमें)
शिलारू      42.6
खदराला     35
चौपाल      20
केलांग      15
गोंदला      17.5
कुकुमसेरी  14
मनाली     30
भरमौर     25
सलूणी     21 
छतराड़ी   10
कल्पा     8
पूह          2
रिकांगपिओ 8
कोठी     35
सराहन  10.5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *