# वेलेंटाइन डे का ऑर्डर पूरा करने के लिए मंगाया था भारी मात्रा में केमिकल, कामगारों ने ये कहा:बद्दी अग्निकांड

बताया जा रहा है कि 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के चलते कंपनी को परफ्यूम का बड़ा ऑर्डर मिला था। इसके चलते कंपनी प्रबंधन ने आवश्यकता से ज्यादा केमिकल मंगवा लिया था।

Baddi fire incident: Large quantity of chemical was ordered to fulfill Valentine's Day order

 झाड़माजरी स्थित परफ्यूम फैक्टरी के स्टोर में आवश्यकता से अधिक केमिकल रखा गया था। इस वजह से आग ने भयंकर रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के चलते कंपनी को परफ्यूम का बड़ा ऑर्डर मिला था। इसके चलते कंपनी प्रबंधन ने आवश्यकता से ज्यादा केमिकल मंगवा लिया था। इस केमिकल से 14 फरवरी से पहले ऑर्डर पूरे किए जाने थे। स्टोर में एक-दूसरे के ऊपर केमिकल के ड्रम रखे गए थे। कामगारों का यह भी आरोप है कि ड्रमों को गर्म किया जा रहा था, जिसके चलते आग लगी। अगर ड्रमों को हीट करने के लिए पर्याप्त जगह होती तो हो सकता था कि हादसा नहीं होता।

एसआईटी ने शुरू की जांच, फैक्टरी मालिक की तलाश में टीमें रवाना प्रदेश सरकार की ओर से गठित एसआईटी ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। इसमें कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है। कंपनी के फरार मालिक की तलाश में पुलिस टीमें गठित कर दी हैं। बाहरी राज्यों के कई क्षेत्रों में टीमें दबिश दे रही हैं। एक टीम मालिक के घर मध्यप्रदेश के रतलाम भी रवाना हुई है। कंपनी हेड को पुलिस पहले से गिरफ्तार कर चुकी है। उससे भी मामले को लेकर पूछताछ जारी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें तीसरे तीन भी मौके पर मौजूद रहीं। लापता कामगारों की तलाश को लेकर सर्च अभियान जा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *