ग्राम पंचायत चेवा में हिम्मतपुर के पास कुमारहट्टी-बसोलू रोड धंसने से गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक पलट गया। रोड धंसने से यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पहले भी इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की जा चुकी है, लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई है।
इस मार्ग से स्कूल की गाडिय़ां भी निकलती हैं। यहां से गुजरने वाले लोगों को हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। स्थानीय निवासी धनीराम, जयश्री, राजकुमारी, अमूल मजूमदार, राजेश आदि ने बताया कि पंचायत द्वारा रोड पर टाइलें बिछाई गई हैं, लेकिन निचली और ऊपर की तरफ बहुत ही खाली जगह रखी गई है, जिसके चलते स्कूटर, मोटरसाइकिल इसमें गिर जाते हैं।
यह रोड पहले भी धंस रहा था और अब फिर से धंसना शुरू हो गया है। रोड छोटा होने के कारण वाहनों को पास देने में भी परेशानी होती है। इस रोड के दोनों तरफ जो खाली जगह बची है, उसे भरा जाना चाहिए। यहां दोबारा कोई हादसा न हो, इसके लिए ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग व पंचायत प्रधान से आग्रह किया है कि मौके पर जाकर इसका मुआयना किया जाए।
पंचायत प्रधान चेवा सुमन ने कहा कि इस बारे उन्होंने लोक निर्माण विभाग कसौली के अधिशासी अभियंता को अवगत करवाया था, लेकिन उनका ट्रांसफर हो गया। गाड़ी गिरने की सूचना उन्हें नहीं मिली है। वह स्वयं जाकर मौके पर जायजा लेंगी और एसडीओ लोक निर्माण विभाग को भी सूचित करेगी। उन्होंने कहा कि रोड को जल्द ठीक करवाने की कोशिश की जाएगी।