# टैट का रिजल्ट आउट, बोर्ड की वेबसाइट पर देखें रिजल्ट|

टैट का रिजल्ट आउट, बोर्ड की वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
लाइव टाइम्स
धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टैट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षार्थी स्कूल शिक्षा बोर्ड की बैवसाइट www.hpbose.org  पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए एप्लिकेशन नंबर व जन्म तिथि होना आवश्यक है। बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि परीक्षा के बाद छात्रों को अस्थाई उत्तर कुंजी प्रदान कर दी गई थी। परीक्षार्थियों द्वारा उत्तरों में जो भी आपत्तियां दर्ज करवाई गई, उसकी समीक्षा विषय विशेषज्ञों से करवाई गई और उसके बाद ही यह परीक्षा परिणाम निकाला गया है।
उन्होंने बताया कि यह परीक्षा आठ विभिन्न स्ट्रीम में ली गई थीद्ध विशेष रूप से जेबीटी और  डीएलएड  संकाय को भी इसमें शामिल किया गया था क्योंकि कोर्ट के आदेशों के कारण पिछली दो बार में यह स्ट्रीम शामिल नहीं थे। उन्होंने बताया कि जेबीटी और डीएलएड में पास प्रतिशत 32.8 रहा, जबकि अन्य विषयों शास्त्री में 45.14, टीजीटी नॉन मेडिकल में 7.28, टीजीटी मेडिकल में 28.61, टीजीटी आर्ट्स में 31.89, लैंग्वेज टीचर में 11.81 और पंजाबी में पास प्रतिशत 23.88 रही। उर्दू में 8 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से तीन ने ही परीक्षा दी, लेकिन इनमें कोई भी पास नहीं हुआ। मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि सभी विषयों में कुल पास प्रतिशत 26.1 रहा। पिछले दो परीक्षा परिणाम की तुलना में इस बार का परिणाम बेहतर रहा है और इसमें औसत 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि इस बार सभी विषयों में 41658 अभ्यर्थियों को परीक्षा भरी, जिसमें से 3322 अभ्यार्थी परीक्षा में नहीं बैठे और सिर्फ 9973 परीक्षार्थी ही पास हुए। 
बता दें कि टैट परीक्षा मात्र एक पात्रता परीक्षा है, जिसको पास करने के बाद अभ्यर्थी शिक्षा विभाग में हाई स्कूल स्तर में शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है। यह परीक्षा हिमाचल में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य है। हिमाचल में हाईस्कूल स्तर तक शिक्षक बनने के लिए दो प्रकार से बैच वाइज व प्रवेश परीक्षा द्वारा चयन किया जाता है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने अतिथि संकाय में युवाओं को नौकरियां देने की घोषणा की है तो कहीं न कहीं पास परीक्षार्थियों के लिए यह सुनहरे मौके रूप में देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *