# कीकर-नवगांव पेयजल योजना के विरोध में दूसरी महापंचायत, संघर्ष समिति ने दी एनएच जाम करने की चेतावनी|

Second Mahapanchayat in protest against Kikar-Navgaon drinking water scheme, Sangharsh Samiti warned of blocki

bilaspur 

कीकर-नवगांव पेयजल योजना के विरोध को लेकर संघर्ष समिति ने कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो एनएच जाम करेंगे। त्रिवेणी घाट में मंगलवार को दूसरी महापंचायत का आयोजन किया गया|

इसमें विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों और सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। श्रीनयना देवी जी के विधायक रणधीर शर्मा भी इस महापंचायत में भाग लेने पहुंचे। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

संघर्ष समिति ने कहा कि प्रशासन और सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा। यदि यहां पेयजल योजना बन जाती है तो गर्मियों में बिलासपुर के लोगों को पानी के संकट से जूझना पड़ेगा।

इस बारे में कोई नहीं सोच रहा है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही इस काम को बंद नहीं करवाया गया तो आंदोलन और उग्र होगा। इसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।

उन्होंने कहा कि पंचायतों को पानी देने के नाम पर अंबुजा कंपनी को पानी दिया जा रहा है। यह नहीं होने दिया जाएगा। महापंचायत में 50 से अधिक पंचायतों के लोग पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *