सपौरी पंचायत के तहत गंगौटी में करीब 41 लाख से बने आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण विधायक चिंतपूर्णी सुदर्शन सिंह बबलू ने किया। इस केंद्र से लोगों को घर-द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। इस मौके पर विधायक ने कहा कि प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और दुर्गम क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध तरीके से स्वास्थ्य संस्थान खोले जा रहे हैं। इस स्वास्थ्य केंद्र को वेलनेस केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे स्वास्थ्य केंद्र में पंचकर्मा, योगा, लेब और ओटी की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही एक हर्बल गार्डन भी स्थापित किया जाएगा।
सुदर्शन बबलू ने कहा कि नैहरिया में प्रस्तावित आयुर्वेदिक कॉलेज को लेकर जल्द ही सारी औपचारिकताएं पूरी कर निर्माण किया जाएगा। अंब के ऊना रोड पर प्रस्तावित दस बैड के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र को लेकर भी भूमि की तलाश की जा रही है। जब तक इसके लिए भूमि उपलब्ध नहीं होती, इस स्वास्थ्य केंद्र को अंब में लोनिवि के खाली पड़े भवन में चलाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल अंब में खराब अल्ट्रासाउंड मशीन की जगह 52 लाख की नई अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित की जा रही है। सिविल अस्पताल अंब के अलावा चिंतपूर्णी अस्पताल में भी डॉक्टरों के खाली पड़े पदों को विशेषज्ञों डॉक्टरों के साथ भरा गया है। उनका पूरा प्रयास है कि चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में कोई कमी न रहे।