डॉक्टर यशवंत सिंह परमार मेडिकल कालेज एवं अस्पताल नाहन में देर रात उस वक्त एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक ब्लॉक में अचानक शार्ट सर्किट से आग भडक़ गई। रात करीब 3 बजे अचानक सुरक्षा कर्मियों को प्रशासनिक ब्लॉक के अंदर स्थित रसोई से धमाकों की आवाज सुनाई दी, जब तक सुरक्षा कर्मी कुछ समझ पाते तब तक शॉर्ट सर्किट से मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन की सीलिंग में आग भडक़ चुकी थी।
तेज धमाकों के साथ चंद क्षणों में मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन के बरामदे की सीलिंग जलकर राख हो गई। तुरंत इसकी सूचना मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा कर्मियों ने अग्निशमन विभाग को दी, जिसके बाद अग्निशमन विभाग व मेडिकल कॉलेज के सुरक्षाकर्मियों ने संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि यह आग मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक ब्लॉक के बरामदे में अस्थायी किचन में शॉर्ट सर्किट की वजह से पहले फ्रिज में लगी, उसके बाद बिजली के तारों ने अचानक आग पकड़ ली तथा मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन के बरामदे के छत की सीलिंग के भीतर बिजली की पूरी वायरिंग जलकर राख हो गई।
अग्निशमन विभाग व मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत आग पर करीब 1 घंटे के मशक्कत के बाद काबू पाया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। मेडिकल कालेज के सुरक्षा कर्मियों की मानें तो आगजनी का असली कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन आग लगने का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है।
प्रशासनिक ब्लॉक में आग लगने के कारण प्रशासनिक ब्लॉक का पूरा कार्य गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के दूसरे हिस्से में शिफ्ट किया गया तथा कर्मचारियों को मेडिकल कॉलेज के स्टाफ के कर्मियों की उपस्थितियां भी अन्य स्थान पर दर्ज की गई।