# द्योगों को मिलेंगे प्रशिक्षित कर्मचारी, बद्दी में टेक्नोलॉजी सेंटर का केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ…

solan

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने बुधवार को बद्दी में 120 करोड़ की लागत से निर्मित सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम यानी एमएसएमई प्रोद्योगिकी केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया। 100 बीघा जमीन पर स्थापित एमएसएमई टेक्नालॉजी सेंटर का वर्चुअली शुभारंभ किया गया। अब प्रदेश के बच्चों को यहां अपने हुनर को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के साथ निखारने का मंच तो मिलेगा ही, साथ ही उद्योगों को भी यहां से ट्रेंड व स्किल्ड स्टाफ की सुविधा मिलेगी। उद्योग मालिक भी इस परिसर में अपने कर्मचारियों को आधुनिक मशीनरी की ट्रेनिंग के लिए भेज सकेंगे। इसी परिसर में उद्योगों को अब डाई, मोल्ड या अन्य इस तरह के उपकरणों के लिए भी दूर भटकने की जरूरत नहीं होगी। इससे पहले उद्यमी इस तरह के कार्यों के लिए नोएडा, लुधियाना या फिर दिल्ली तक जाते थे। एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर बद्दी के डिप्टी जनरल मैनेजर सुखमान सिंह ने बताया कि एमएसएमई के बद्दी स्थित प्रोद्योगिकी केंद्र को 120 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। यहां एक साथ 60 बच्चे मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा कर सकेंगे, प्रोद्योगिकी केंद्र में 100 लडक़ों व करीब 80 लड़कियों के छात्रावास की व्यवस्था भी की गई है।

बीबीएन उद्योग संघ के संगठन सचिव मुकेश जैन ने कहा कि यह हिमाचल के लिए बहुत बडी सौगात है। हमारी बहुत सारी जरूरतें इससे पूरी हो जाएंगी और हमें छोटी-छोटी जरूरतें यहां पर पूरी होंगी। लघु उद्योग संघ हिमाचल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार राणा ने कहा कि यह बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ के उद्योग जगत के लिए केंद्र सरकार व पीएम मोदी का बहुत बड़ा तोहफा है। इस अवसर पर उद्योग विभाग के उप निदेशक योगेश गुप्ता, अश्विनी शर्मा ,लघु उद्योग संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक राणा, उपाध्यक्ष रमेश शर्मा, बीबीएनआईए के संगठन मंत्री मुकेश जैन व सीईओ राजीव सत्या उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *