
डॉ अजय पाठक; मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला सिरमौर नाहन
सोशल मीडिया तथा प्रेस में कनाडी गांव के परिवार के छ: सदस्यों के T B से ग्रसित होने के बारे लिखे वक्तव्य मे वहां के एक परिवार के एक सदस्य मरीज को TB की बिमारी पाई गई थी |
इस विषय पर ज्यादा जानकारी देते हुए डॉ अजय पाठक ने बताया कि जब हमारे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने मरीज के घर का दोरा किया तो पाया की परिवार के दूसरे व्यक्ति को भी TB की बिमारी के लक्षण है |
तो उसकी भी जाँच की गई और TB की बिमारी की पुष्टि होने पर उसकी भी दवाइया शुरू की गई |उस समय परिवार के बाकि के बाकि सदस्यों का भी मंटोक्स टेस्ट किया गया | जिसमे वे सभी बिमारी से मुक्त पाए गए |
इनमे से एक मरीज ने दवाई बीच में छोड़ दी थी |स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारी 4 बार उसके घर गए ताकि वह पुनह दवाई लेना शुरू कर दे | इस समय परिवार के दो ही सदस्य बिमारी से ग्रसीत है |
इस समय दोनों मरीज मेडिकल कोलेज में भर्ती है | डॉ अजय पाठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने BMO शिलाई को यह निर्देश दिये की गांव के बाकि लोगों को भी TB के लिए स्क्रीन किया जाए |
इस संदर्भ में डॉ राहुल ने अपनी टीम के साथ 14-02-24 को पीड़ित के घर भी गए और उनकी जाँच की |उन्हें गांव के लोगों के साथ बैठक कर उन्हें उचित सावधानियाँ बरतने के लिए कहा | इस समय 646 मरीज जिले में T B की दवाई खा रहे है | मरीजों को निकश्य पोषण योजना के तहत सहायता राशी भी प्रदान की जा रही है|
मरीजों के प्रधानमंत्री T B मुक्त भारत के माध्यम से निकश्य मित्र से राशन / प्रोटीन पाउडर सहायता प्रदान की जा रही है | इस के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी समय समय पर इन मरीजों के घर जाते रहते है |