# हिमाचल में 17 से बिगड़ेगा मौसम, तीन दिनों के लिए भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट|

 

Himachal Weather imd forecast: orange alert of heavy rain and snowfall for three days in state

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ओर से शुक्रवार को जारी पूर्वानुमान के अनुसार 
एक अत्यधिक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 17 फरवरी की रात से प्रदेश के ऊपरी इलाकों में गरज के साथ मध्यम बारिश-बर्फबारी  शुरू होने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश में चार दिन बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ओर से शुक्रवार को जारी पूर्वानुमान के अनुसार एक अत्यधिक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 17 फरवरी की रात से प्रदेश के ऊपरी इलाकों में गरज के साथ मध्यम बारिश-बर्फबारी  शुरू होने की संभावना है। 18 से 21 फरवरी के दौरान पूरे प्रदेश में बारिश-बर्फबारी होने के आसार हैं। इसमें शिमला शहर भी शामिल है। 19 और 20 फरवरी को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले के कई स्थानों पर पर भारी से बहुत भारी बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 18 से 20 फरवरी के लिए भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने की सलाह दी गई है। उधर, आज राजधानी शिमला सहित अन्य भागों में मौसम साफ बना हुआ है।

औसत तापमान तीन से चार डिग्री कम रहने की संभावना
17 से 20 फरवरी के दौरान राज्य के मैदानी, मध्य पहाड़ी जिलों में अंधड़, बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। इस दौरान  कुल्लू, मंडी, शिमला और सोलन जिले के कई स्थानों पर ओलावृष्टि होने के आसार हैं। 14 फरवी से अगले चार दिनों तक औसत न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री कम रहने की संभावना है। 

न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 6.2, सुंदरनगर 4.5, भुंतर 3.4 , कल्पा 0.6, धर्मशाला 8.2, ऊना 4.8, नाहन 8.1,  केलांग -6.6, पालमपुर 5.5, सोलन 4.0, मनाली 1.1, कांगड़ा 6.5, मंडी 4.0, बिलासपुर 5.5, चंबा 6.7, डलहौजी 6.3, जुब्बड़हट्टी 8.2, कुफरी 4.2, कुकुमसेरी -7.9 , नारकंडा 3.5, रिकांगपिओ 2.9, सेऊबाग 2.0, धौलाकुआं 8.6, बरठीं 3.4, समदो -4.9, पांवटा साहिब 10.0, सराहन 4.0 और देहरागोपीपुर में 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

अधिकतम तापमान
कुकुमसेरी 10.5, चंबा 22.7, केलांग 5.3, कांगड़ा 23.4,  सेऊबाग 21.5, भुंतर 24.5, मंडी 23.9, ऊना 25.3, बरठीं 23.3, सुंदरनगर 23.4, बिलासपुर 24.5, ऊना 25.3, कल्पा 15.4, रिकांगपिओ 18.7, नारकंडा 12.2, शिमला 16.5, कुफरी 11.1, जुब्बड़हट्टी 19.0, सोलन 19.3 और धौलाकुआं में 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *