# कांग्रेस में अंतर्कलह शिखर पर : बिहारी

शिमला, भाजपा के प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने कहा की कांग्रेस पार्टी में अंतर्कलह शिखर पर है।
पूरे प्रदेश में एक के बाद एक प्रकरण सामने आ रहे है, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने पार्टी के सभी पदों और सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर जानकारी दी है। जब जनता ने उनसे फोन पर बातचीत की तो- चौधरी ने बताया कि एपीएमसीनचेयरमैन संजीव गुलेरिया की ओर से उनके गृह विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे हस्तक्षेप से वह आहत थे। इसीलिए उन्होंने पार्टी को अलविदा कहा है। विस चुनाव में जिन लोगों ने उन्हें हराने के लिए काम किया, आज उनको तरजीह दी जा रही है।
इस बात के समर्थ में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा स्वयं उतरी है।

उन्होंने कहा की यह पहली बार नहीं है जब इस प्रकार के किस्से कांग्रेस पार्टी के सार्वजनिक हुए है।
फरवरी के पहले सप्ताह में भी सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में सिराज के बाखली नेचर पार्क में सीएम सुक्खू के समर्थकों की अनदेखी से कांग्रेस की गुटबाजी उजागर हुई थी। हुआ यूं कि प्रदेश कांग्रेस सचिव और सिराज से कांग्रेस प्रत्याशी रहे चेतराम ठाकुर ने यह कार्यक्रम आयोजित करवाया था।

समारोह में सांसद प्रतिभा सिंह और पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सीएम सुक्खू समर्थक प्रदेश कांग्रेस सचिव जगदीश रेड्डी भी समर्थकों के साथ पहुंचे। मगर मंच पर चेतराम ने रेड्डी का नाम तक नहीं लिया और न उनको बोलने का मौका दिया। इससे रेड्डी और उनके समर्थक कार्यक्रम छोड़ चले गए।

रेड्डी ने आरोप लगाया था कि कार्यक्रम को चेतराम ने सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम नहीं बल्कि चेतराम प्राइवेट लिमिटेड बनाकर रख दिया था। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया था कि सिराज के लोगों ने चेतराम को नकार दिया है मगर प्रतिभा और विक्रमादित्य सिंह चेतराम प्राइवेट लिमिटेड का मोह नहीं छोड़ रहे हैं।

प्रदेश में कांगड़ा, हमीरपुर, शिमला और मंडी सभी संसदीय क्षेत्रों में कांग्रेस की गुटबाजी और अंतर्कलह जग जाहिर है। राजिंद्र राणा, सुधीर शर्मा, कुलदीप राठौर, आनंद शर्मा और अनेकों नेताओ के बयान इस बात की पुष्टि करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *