
जिला चंबा के चुराह विधानसभा क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के बाद लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्राम पंचायत चांजु में मेहर सिंह का घर बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में मेहर सिंह को अपने परिवार को दूसरी जगह ले जाना पड़ा है। मेहर सिंह का कहना है कि उनका पुराना मिट्टी का मकान था, जो भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने मांग की कि उन्हें तुरं आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मुहैया करवाया जाए, ताकि उनके परिवार को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
वहीं ग्राम पंचायत चांजु की प्रधान टैकु देवी ने बताया कि उन्होंने मौके का मुआयना किया तो पाया कि मेहर सिंह का घर क्षतिग्रस्त हो गया है। मेहर सिंह का परिवार गरीबी रेखा से जुड़ा हुआ है और उसे प्रशासन व सरकार की ओर से मदद की जाए।