# टीबी जांच के साथ कामगारों का स्वास्थ्य भी जांचा|

 टीबी उन्मूलन अभियान के तहत कंडवाल में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें एनएचएआई और आईआरबी के कामगारों की टीबी जांच के साथ-साथ उनका स्वास्थ्य भी जांचा गया। एसडीएम गुरसिमर सिंह ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य फोरलेन निर्माण में कार्य कर रहे मजदूरों के स्वास्थ्य की नियमित जांच करने के साथ उनमें क्षय रोग के किसी भी प्रकार के लक्षणों की जांच करना है।

उन्होंने बताया कि कामगारों को धूल-मिट्टी में काम करना पड़ता है, जिस कारण उनमें क्षय रोग होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने बताया कि साल 2025 तक टीबी मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने के लिए प्रशासन द्वारा काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टीबी मरीजों की पहचान के लिए उपमंडल में समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि जांच के दौरान किसी भी व्यक्ति में टीबी के लक्षण पाए जाने पर उसका समय रहते उपचार किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *