# हिमाचल परिवहन निगम बसों में किराये के भुगतान के लिए कैशलेस सुविधा, शिमला लोकल डिपो से होगी शुरुआत|

Spread the love

पथ परिवहन निगम शीघ्र ही बसों में किराये के भुगतान के लिए कैशलेस सुविधा शुरू करने जा रहा है।

हिमाचल पथ परिवहन निगम शीघ्र ही बसों में किराये के भुगतान के लिए कैशलेस सुविधा शुरू करने जा रहा है। इस माध्यम से यात्री बसों के अंदर किराये का नकद भुगतान के अतिरिक्त क्रेडिट/डेबिट/यूपीआई/एनसीएमसी कार्ड के माध्यम से भी कर सकते हैं।

एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि इस सुविधा के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम व भारतीय स्टेट बैंक के बीच में करार हुआ है। बसों के अंदर टिकटिंग मशीनों में कैशलेस भुगतान भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से प्रथम चरण में क्रेडिट,डेबिट कार्ड व यूपीआई से स्वीकार किया जाएगा। प्रथम चरण में यह सुविधा शिमला लोकल डिपो में शुरू की जाएगी। इसके बाद प्रदेश के सभी स्थानों पर इसको चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। 

यात्रियों को होगा ये फायदा
यात्रियों को बस में किराये के भुगतान के लिए खुले पैसे की समस्या से निजात मिलेगी। खुले पैसों के कारण परिचालक और यात्रियों के बीच वाद-विवाद से निजात मिलेगी।  निगम इसके साथ ही मुफ्त यात्रियों को भी जीरो किराये पर यात्रा पत्र जारी करने की शुरुआत करेगा। इससे हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से दी जा रही रियायतों का आंकलन हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *