# इस वीकेंड पर भी पर्यटन कारोबार फीका रहने के आसार, होटलों में एडवांस बुकिंग ना के बराबर|

Tourism business is weak this weekend also in shimla, advance booking in hotels is negligible

शिमला में इस वीकेंड पर भी पर्यटन कारोबार फीका रहने के आसार हैं। शहर के होटलों में एडवांस बुकिंग ना के बराबर है।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में इस वीकेंड पर भी पर्यटन कारोबार फीका रहने के आसार हैं। शहर के होटलों में अभी तक एडवांस बुकिंग ना के बराबर है। ऐसे में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारी निराश हैं।

 शहर के कारोबारियों के अनुसार बीते वीकेंड पर बर्फबारी होने के बाद सैलानियों सहित होटलों में ऑक्यूपेंसी भी बढ़ गई थी, लेकिन इस सप्ताह दोबारा वही स्थिति बन गई है।

गुरुवार को भी शिमला के रिज मैदान और माल रोड पर सैलानी बहुत कम नजर आए। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहेंद्र सेठ ने बताया कि इस वीकेंड के लिए अभी शहर के होटल में 10 से 15 फीसदी ऑक्यूपेंसी है। वहीं, एडवांस बुकिंग होना भी बंद हो गई है। ऐसे में कारोबार पूरी तरह ठप हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *