हिमाचल की बेटी डॉ. कृष्णा ने केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय इम्फाल मणिपुर में सहायक प्रोफेसर बनकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। ग्राम पंचायत रोहांज जलाना के ग्रेडा गांव की निवासी डॉ. कृष्णा के केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय इम्फाल मणिपुर में सहायक प्रोफेसर बनने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
ग्रामवासियों दुलीचंद, चमन, विजय, टेकचंद, रवि आदि का कहना है कि यह उनके गांव के लिए गौरव की बात है। कृष्णा के पिता चेतराम खेती-बाड़ी करते हैं, जबकि माता चंपा गृहिणी हैं। पिता चेतराम ने बताया कि बेटी कृष्णा बचपन से ही पढ़ाई में होनहार थी।
कृष्णा ने इसी वर्ष पीएचडी एफआरआई देहरादून से उत्तीर्ण की। उन्होंने बताया कि बेटी की इस उपलब्धि से वह बहुत खुश हैं और उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है।