# बिजली महादेव सहित अन्य मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, शिवालयों में गूंजे भोले के जयकारे|

Mahashivratri: Flood of faith in Bijli Mahadev and other temples, chants of Bhole echoed in the shivalaya

महाशिवरात्रि पर  शिवालयों में शुक्रवार सुबह से ही बड़ी संख्या में शिवभक्त भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे। शिवालय भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठे। 

महाशिवरात्रि पर हिमाचल प्रदेश के शिवालयों में शुक्रवार सुबह से ही बड़ी संख्या में शिवभक्त भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे। शिवालय भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठे। धार्मिक स्थल बिजली महादेव में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बिजली महादेव के दर्शन किए। मंदिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला सुबह 5:00 बजे से शुरू हो गया था। बिजली महादेव में शिवरात्रि के चलते चहल-पहल बनी हुई है। 

मंदिर कमेटी की ओर से बिजली महादेव में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। देवता के बिजली महादेव के कारदार विनेंद्र जंबाल ने कहा कि श्रद्धालुओं से बिजली महादेव क्षेत्र में कचरा नहीं फैलाने की अपील की गई है। मंडी जिले के बाबा भूतनाथ मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूजा की। 

गसोता महादेव में भी लगी लाइनें
वहीं, जिला हमीरपुर में आस्था का केंद्र गसोता महादेव में सुबह 3:00 बजे से ही श्रद्धालुओं की कतारें लगना शुरू हो गई थीं। दूर-दराज के क्षेत्र से श्रद्धालु जलाभिषेक करने गसोता महादेव पहुंच रहे हैं। हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *