पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू 13 दिन की छुट्टी पर रहेंगे। सरकार सरकार ने कुंडू को 13 दिन(11 से 23 मार्च तक)के अर्जित अवकाश को मंजूरी दे दी है।
हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू 13 दिन की छुट्टी पर चले गए हैं। वह 11 से 23 मार्च तक अर्जित अवकाश पर रहेंगे। प्रदेश सरकार ने उनकी छुट्टी मंजूर कर दी है। ऐसे में डीजीपी का कार्यभार महानिदेशक कारागार एवं सुधार सेवाएं संजीव रंजन ओझा को सौंपा गया है।
कुंडू को यह छुट्टी एलटीसी के लिए दी गई है। उल्लेखनीय है कि कुंडू अगले महीने सेवानिवृत्त होने हैं। पुलिस महानिदेशक कारागार एवं सुधार सेवाएं संजीव रंजन ओझा वरिष्ठ सूची में आगे हैं। इससे पहले जब कुंडू छुट्टी पर गए थे, उस समय प्रदेश सरकार ने एडीजी विजिलेंस सतवंत अटवाल को पद का अतिरिक्त कार्यभार दिया था।