निगम मे सम्मिलित नए क्षेत्रों को ध्यान मे रखा जाएगा
जिला सोलन जल्द ही स्ट्रीट लाईट से रोशन नज़र आएगा इसके लिए निगम ने 300 अतिरिक्त स्ट्रीट लाइटों की खरीदारी की है। जल्द इसका वितरण शुरू किया जाएगा । निगम की ओर से लाइट के वितरण में नगर निगम में जुड़े नए क्षेत्रों को प्राथमिकता में रखा जाएगा।
स्ट्रीट लाईट न होने के कारण लोगो को आने जाने मे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वहीं शहर में भी लाइटें नहीं होने से शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। एसे मे दुर्घटना होने का ज्यादा संभावना रहती है अधिकतर परेशानी महिलाओं को झेलनी पड़ती है। जो अंधेरे में आवाजाही करने में अपने को असुरक्षित महसूस करती हैं। लेकिन अब स्ट्रीट लाइट के लगने से राहगीरों को आवागमन में सहूलियत होगी। उ शहरवासियों को सुविधा देने के लिए 300 अतिरिक्त स्ट्रीट लाइटों की खरीदी की है। जल्द शहर के वार्डों में इन लाइटों का वितरण किया जाएगा।ताकि लोगो के लिए सहूलियत प्रदान कर सके