बिलासपुर में के लुहणू मैदान में 17 से 23 मार्च तक सात दिवसीय राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का आयोजन होगा। इस बार बॉलीवुड गायक कैलाश खेर और पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर सांस्कृतिक संध्या की शान बनेंगे। 21 मार्च की शाम को 8:00 से 10:00 बजे तक सूफी गायक कैलाश खेर अपनी मधुर आवाज से लोगों का मनोरंजन करेंगे। 23 मार्च की रात को पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर सांस्कृतिक संध्या की शान बढ़ाएंगे। उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने बचत भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।
बताया कि मेले का शुभारंभ तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी करेंगे। कहा कि एसडीएम बिलासपुर अभिषेक कुमार गर्ग के सराहनीय प्रयासों के चलते इस बार प्रशासन को मेले के लिए बेहतर राजस्व मिला है। इसके चलते मेले में लोगों की सुविधाओं को भी बेहतर किया जाएगा। कैलाश खेर और गुरनाम भुल्लर के अलावा सांस्कृतिक संध्याओं में पुलिस बैंड,अनुज शर्मा और हेमंत शर्मा मेले की शान बनेंगे। मेले में लाइट एंड साउंड शो भी किया जाएगा। इसमें बिलासपुर का इतिहास और विकास के बारे में लोगों को बताया जाएगा। वहीं, मौसम में किसी तरह की लोगों को परेशानी न हो इसके लिए जर्मन हैंगर टेंट लगाया जा रहा है।