चार-पांच महीने से कांगड़ा जिले के एक व्यक्ति ने इस कार्य के लिए स्थानीय निवासी के मकान का लेंटर किराये पर ले रखा था। इस कार्य में कुछ और लोग भी शामिल हैं।
बिना परमिट ड्रोन के जरिये नेरचौक से हमीरपुर के लिए दवाइयां सप्लाई करने पर सदर थाना हमीरपुर में मामला दर्ज किया गया है। चार-पांच महीने से कांगड़ा जिले के एक व्यक्ति ने इस कार्य के लिए स्थानीय निवासी के मकान का लेंटर किराये पर ले रखा था। इस कार्य में कुछ और लोग भी शामिल हैं। पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली कि गाहलियां गांव में एक निजी स्कूल के पास ड्रोन गिरा हुआ है। एसएचओ हमीरपुर हरीश गुलेरिया के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि गिरे हुए ड्रोन को अभिषेक नाम का व्यक्ति अपने साथ गांव घनाला स्थित अपने निवास स्थान पर लेकर चला गया है।
पुलिस गांव घनाला पहुंची, जहां स्थानीय वार्ड सदस्य व स्थानीय निवासियों की मौजूदगी में कांगड़ा जिले के शाहपुर के गांव बुशहरा निवासी अभिषेक की तलाशी ली तो वहां एक ड्रोन पाया गया। पुलिस ने अभिषेक से संबंधित ड्रोन के दस्तावेज मांगे, लेकिन वह कोई भी परमिट और अनुमति पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर उसके विरुद्ध थाना सदर हमीरपुर में मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक पदम सिंह ने कहा कि मामले की छानबीन जारी है।