अयोग्य करार दिए गए कांग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा के बेटे अभिषेक राणा को फोन पर धमकी मिलने का मामला सामने आया है। इसके अलावा चिट्ठी के माध्यम से राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा को भी अज्ञात लोगों ने धमकी दी है। धमकी भरा यह पत्र राजेंद्र राणा के कार्यालय में आया है, जबकि अज्ञात व्यक्ति ने मंगलवार शाम अभिषेक राणा को फोन कर धमकाया है।
अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर कहा कि बाप-बेटा सुधर जाओ, नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाओ। 26 सेकंड की फोन कॉल में धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति ने अभिषेक को कहा कि आप जो कर रहे हो, वह सही नहीं है। अभिषेक राणा ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत थाना सुजानपुर में दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने फोन पर उनसे बदतमीजी से बात की और धमकी देते हुए कहा कि इसे अंतिम चेतावनी समझो, नहीं तो आपको गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
पुलिस अधीक्षक पदमचंद ने बताया कि पूर्व विधायक राजेंद्र राणा के पुत्र अभिषेक राणा ने सुजानपुर थाना में दूरभाष पर धमकी भरे फोन की शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि आज लिखित रूप में पत्र और दूरभाष की शिकायत प्राप्त की जाएगी और इस पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।