हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर से करवट बदलने वाला है। 21 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते प्रदेश में हल्की बारिश व बर्फबारी के साथ अंधड़ व बिजली चमकने की भी संभावना है। अंधड़ व बिजली को लेकर 21 से 23 मार्च तक यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
हालांकि मौसम 24 मार्च तक खराब रहेगा, लेकिन इसका असर कुछ इलाकों में ही देखने को मिलेगा। मार्च माह में मौसम इसी तरह से खराब रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में 21 से 23 मार्च तक एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका असर प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में नजर आएगा।
इस दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी। इस दौरान ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है। इससे तापमान में हल्की गिरावट आएगी। हालांकि मौसम का असर राज्य के कुछ हिस्सों में ही देखने को मिलेगा।