# हिमाचल पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के चलते बार्डर एरिया में बढ़ाई चौकसी|

Lok Sabha Elections: Himachal Police increased vigil in border area due to Model Code of Conduct

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस ने बार्डर और जिलों के बैरियर पर चौकसी बढ़ा दी है। गाड़ियों को चैकिंग के बाद ही हिमाचल व जिलों में प्रवेश करने दिया जा रहा है।

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस ने बार्डर और जिलों के बैरियर पर चौकसी बढ़ा दी है। गाड़ियों को चैकिंग के बाद ही हिमाचल व जिलों में प्रवेश करने दिया जा रहा है। चुनाव के चलते शराब, अन्य नशीले पदार्थ व पैसा आवंटन न हो, इसको लेकर पुलिस पूरी निगरानी रखे हुए हैं। पंजाब, हरियाणा से सटे हिमाचल के बॉर्डर एरिया में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। बिलासपुर, कांगड़ा, ऊना, सोलन, सिरमौर और सीमांत क्षेत्रों में नाकों पर चेकिंग जारी है।

लोकसभा चुनाव के चलते हिमाचल में आचार संहिता लगी है। राज्य निर्वाचन विभाग के आदेशानुसार जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। अब तक प्रदेश में 15 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। लाखों के नशीले पदार्थों को जब्त किया गया है। बिलासपुर-पंजाब सीमा पर मजारी, दबट, जंडोरी, शेहलाघोड़ा में भी पुलिस मुस्तैद है। नाकों पर हथियारबंद जवान तैनात किए गए हैं। वहीं बिलासपुर जिले से लगती 27 किलोमीटर लंबी पंजाब की सीमा पर भी नियमित गश्त की जा रही है। आदर्श आचार संहिता के चलते हिमाचल प्रदेश में माहौल न बिगड़े, इसके लिए यह प्रबंध किए गए हैं।

हरियाणा से सटी सीमा पर तैनात पावंटा पुलिस के जवान संदिग्ध तस्करों पर नजर रखे हुए हैं। वहीं, बद्दी में पंजाब के रोपड़ को जोड़ने वाली सड़क पर ढेरोंवाला बैरियर, पंजाब के कीरतपुर साहिब की ओर जाने वाली सीमा समेत भरतगढ़ और बघेरी में चौकसी बढ़ाई गई है। पुलिस महानिदेशक एसआर ओहजा ने बताया कि जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की गई है। बार्डर एरिया में चौकसी बढ़ाने को कहा गया है। आदर्श आचार संहिता के चलते बैरियर पर भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। हर रोज जिला पुलिस अधीक्षकों से अपडेट लिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *