कुमारहट्टी में 5 मंजिला भवन मिला मिट्टी में, परिवार को हुई करोड़ो की हानि कोई जानी नुकसान नहीं

कालका-शिमला नैशनल हाईवे-5 पर गांव पट्टा मोड़ में भारी वर्षा के कारण बुधवार करीब शाम 4 बजे एक 5 मंजिला भवन गिर गया ! भवन के गिरने से कोई जानी नुकसान की घटना सामने नहीं आई है

मकान मालिक रोशन लाल बताया कि इस जगह एनएचएआई द्वारा लगातार मशीनों के प्रयोग से जल शक्ति विभाग की गिरि परियोजना की लाइन टूटने से लगातार पानी का रिसाव होता रहा इससे उनके भवन की नींव कमजोर पड़ गई व भवन धीरे-धीरे धंसने लग गया था। और समय के चलते भवन मे रहना छोड़ दिया लेकिन सामान भवन मे ही था

प्रभावितों के अनुसार भवन के गिरने से उन्हें करीब 2 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है। उन्होंने बताया कि दोनों विभागों को वह पिछले करीब एक साल से घर की सुरक्षा के लिए मांग कर रहे थे लेकिन किसी ने उनकी एक भी नहीं सुनी। डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने भी घटना की जानकारी ली। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ व स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। दंपति का कहना है कि उन्होंने सरकार व प्रशासन से नुक्सान की भरपाई करवाने की मांग की है। 

किसी भी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *