हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के डेरा बाबा वडभाग सिंह मैड़ी होली मेला में बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि सात श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, होली मेला में चरण गंगा स्थल पर उसे समय भगदड़ मच गई। जब पहाड़ी से पत्थर गिरकर श्रद्धालुओं के ऊपर जा गिरा। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सात श्रद्धालु घायल हुए हैं।
मृतकों की पहचान
मृतकों में बिला ( 25) पुत्र केवल सिंह निवासी रोड़ीकपूर जिला फरीदकोट, बलबीर चन्द (65) पुत्र वतना राम निवासी फरीदपुर जिला जालंधर शामिल हैं। घायलों को आनन फानन उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया है। घटना कैसे हुई इसका पता लगाने में प्रशासन और पुलिस जुट गई है।
मैड़ी मेला सेक्टर-5 से आए घायलों की सूची
बलबीर सिंह (60) पुत्र वाले राम निवासी निदाना डाकघर खेड़ जिला जिन्द हरियाणा
गोविंद (24) पुत्र बलदेव सिंह निवासी बारणाला
धर्मेंद्र सिंह (40) पुत्र जसपाल सिंह निवासी सोल जिला तरनतारण
हरपाल सिंह (45) पुत्र शेर सिंह निवासी अमृतसर
बबलू(17) पुत्र लाली निवासी पिंड बराड़ अमृतसर
अंग्रेज सिंह (60) पुत्र मंगल सिंह निवासी भराड़ तहसील अजनला जिला अमृतसर
रघुबीर सिंह (30) पुत्र बिल्लू सिंह निवासी रोड़ी कपुरा जिला फरीदकोट