अब तक धर्मशाला में चेन्नई की टीम ने पंजाब के साथ दो मैच खेले हैं जबकि रॉयल चैलेंजर ने एक मैच खेला है। 18 अप्रैल 2010 को पंजाब और चेन्नई के बीच आईपीएल का मैच खेला गया था।
एक दशक बाद धर्मशाला में आईपीएल के मैच में पंजाब की टीम चेन्नई सुपर किंग और रॉयल चैलेंजर बंगलूरू के साथ भिड़ेगी। 5 मई को पंजाब का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग और 9 मई को रॉयल चैलेंजर बंगलूरू के साथ होगा। अब तक धर्मशाला में चेन्नई की टीम ने पंजाब के साथ दो मैच खेले हैं जबकि रॉयल चैलेंजर ने एक मैच खेला है। 18 अप्रैल 2010 को पंजाब और चेन्नई के बीच आईपीएल का मैच खेला गया था। इसमें धोनी कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग ने पंजाब को छह विकेट से पराजित किया था।
मैच में पंजाब की टीम ने तीन विकेट पर 192 बनाए थे। जबकि चेन्नई ने दो गेंद शेष रहते हुए 193 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की थी। इस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 54 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा 17 मई 2012 को फिर से पंजाब और चेन्नई के बीच आईपीएल का मैच हुआ था। इसमें पंजाब ने चेन्नई को छह विकेट से पराजित किया था। वहीं 17 मई 2011 को पंजाब और रॉयल चैलेंजर बंगलूरू की बीच मैच हुआ था। इसमें पंजाब ने 20 ओवरों में 232 रनों को विशाल टारगेट दिया था। वहीं विराट कोहली की टीम इस मैच में 121 रनों पर ही सिमट गई थी। इसमें पंजाब के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने 55 गेंदों में 106 रन की पारी खेली थी।
अब एक बार फिर से आईपीएल सीजन-17 में रॉयल चैलेंजर और चेन्नई की टीम पंजाब के आमने सामने होगी। इस बार टीम में चेन्नई और आरसीबी के कप्तान तो पुराने होंगे लेकिन पंजाब टीम को कमान शिखर धवन के पास है। वहीं टीमों में नए खिलाड़ी भी अपने बल्ले और गेंद से कमाल करते हुए नजर आएंगे। धर्मशाला में अब तक आईपीएल के 11 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें पंजाब ने केवल पांच मुकाबलों में ही जीत हासिल की है। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग धर्मशाला में पंजाब के साथ 12 साल और आरसीबी की टीम 13 साल बाद आमने सामने होगी। उन्होंने कहा कि यह दोनों मुकाबले रोचक होने की उम्मीद है।
अपैक्स काउंसिल की बैठक आज, क्रिकेट सीजन पर होगी चर्चा
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की अपैक्स काउंसिल की बैठक वीरवार को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होगी। इसमें संघ के घरेलू क्रिकेट सीजन के अलावा धर्मशाला में मई को होने वाले आईपीएल मैचों की तैयारियों को लेकर चर्चा के साथ रणनीति भी बनाई जाएगी।इस त्रैमासिक बैठक में एचपीसीए के अध्यक्ष आरपी सिंह, सचिव अवनीश परमार, उपाध्यक्ष अमिताभ शर्मा, कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह और संयुक्त सचिव विशाल शर्मा के अलावा अपैक्स काउंसिल के सदस्य उपस्थित रहेंगे।
बैठक में 12 से 1 बजे तक होगी। इसमें सदस्य क्रिकेट सीजन को लेकर सुझाव रखेंगे। वहीं पूर्व में हुए टूर्नामेंट की लेखाजोखा भी रखा जाएगा। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि वीरवार को अपैक्स काउंसिल की बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें मैच की तैयारियों के अलावा क्रिकेट सीजन पर चर्चा की जाएगी।